Vikrant Rajliwal -साहित्यकार-
यहाँ में आपको अपनी उस आगामी live रचना का नाम बताना चाहूंगा जिसे जल्द ही आपके अपने फेसबुक पेज Vikrant Rajliwal -साहित्यकार- / link add👉 https://www.facebook.com/vikrantrajliwal85/ पर मै विक्रांत राजलीवाल सिर्फ और सिर्फ अपने चाहने वालो के लिए जल्द ही live सीधा प्रसारित करूंगा। जिसको आपने पहले भी कई बार पढ़ा एव दिल से पसन्द भी किया है। परंतु जैसा की मैने आपको पहले भी सूचित किया है कि न चाहते हुए भी ऑनलाइन लिखते समय तंकन मे त्रुटि हो ही जाती है।
इसीलिए अब आप मेरी या यह कहना अधिक उचित होगा कि आपकी अपनी प्रिय रचना जिसका नाम है *पहली नज़र* जी हाँ *पहली नज़र* जिसको बिना किसी तंकन मे त्रुटि के स्वम् अपने रचनाकार के स्वर के साथ उनके दिलकश अंदाज में सुन एव देख पाएंगे। दिन, तारीख और समय आपको रचना के live प्रसारण के समय से पूर्व सूचित कर दिया जाएगा। जिससे आपको *पहली नज़र* रचना का सीधे *live* सुनने एव देखने का आंनद-लुफ्त प्राप्त हो सके।
धन्यवाद।
विक्रांत राजलीवाल।(एक रचनाकार)